05 गरीब से अमीर कहानियाँ Motivational Short Stories in Hindi

05 गरीब से अमीर कहानियाँ Motivational Short Stories in Hindi by Keshav Rathour /June 11, 2018 हम किसी भी successful person की success story में पढ़ते है तब एक बात सब में common देखि जाती है कि वह इन्सान काफी दुःख समय से निकला है, उस इन्सान ने काफी गरीबी देखि है आदि, इस दुनिया में हर successful person के पीछे उसके success होने का कारण उसका दुःख ही होता है. क्योंकि आज के वक्त जितने भी successful person रहे है उन में से ज्यादातर सब छोटे घर से थे, यहाँ तक की कुछ व्यक्ति के लिए अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना भी उनके लिए एक चुनोती था, जबकि कुछ केवल गरीब ही नहीं थे, बल्कि रहने के लिए घर भी नहीं था. इस आर्टिकल में मैं आपको 05 ऐसे लोगो की success stories बताने जा रहा हूँ, जो आज बहुत successful है और एक टाइम में वो काफी गरीब थे, उनके पास रहने तक को घर नहीं था और कुछ तो अपना गुजरा भी सही से नहीं कर पा रहे थे. 05 Short Success Stories (in Hindi) 01. Steve Jobs (स्टीव जॉब्स) Apple कंपनी की स्थापना करने वाले Steve Jobs को ने अपनी जिंदगी में कोई कम दुःख नह...