10 भारत के सबसे अमीर आदमी की 2017 लिस्ट
MAy 30, 2018
चलिए दोस्तों आज मैं आपके सामने लेकर आया हूँ फोर्ब्स मैगज़ीन के द्वारा 2018 में बनाई गई टॉप 10 भारत से सबसे अमीर व्यक्ति.
2018 की अरबपतियों की लिस्ट
दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.1. मुकेश अम्बानी (नेट वर्थ: 22.7 बिलियन डॉलर)
मुकेश अम्बानी (रिलायंस) दुनिया के 21th सबसे अमीर आदमी है और भारत में यह पहले स्थान पर है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और इस कंपनी एक सबसे बड़े शेयर होल्डर है.
मुकेश अम्बानी धीरू भाई अम्बानी के ही बेटे है और अनिल अम्बानी के बड़े भाई है.
2. दिलीप शंघवी (नेट वर्थ: 16.9 बिलियन डॉलर)
दिलीप शंघवी भारतीय बिजनेसमैन है जिन्होंने एक पार्टनर प्रदीप घोष के साथ में मिलकर सन फार्मास्युटिकल्स स्थापित किया था. भारतीय सर्कार द्वारा 2017 को शंघवी को नागरिक सम्मान के लिए पदमा श्री का अवार्ड मिला.
3. हिंदुजा फॅमिली नेट वर्थ: 15.2 बिलियन डॉलर)
हिंदुजा फॅमिली भारत में चार भाई है और यह तीसरे स्थान पर आते है जिसमे पूरी दुनिया में 58 वे अरबपति, यह फॅमिली एक ग्रुप चलाती है जिसका नाम है हिंदुजा ग्रुप. हिंदुजा ग्रुप को चार व्यक्ति कण्ट्रोल करते है जिनके नाम है नीट सिब्लिंग्स, श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक.
हिंदुजा ग्रुप का आईफोन लन्दन (यूनाइटेड किंगडम) में है.
4. अज़ीम प्रेमजी (नेट वर्थ: 15 बिलियन डॉलर)
अज़ीम प्रेमजी दुनिया के 55 वे अमीर आदमी है और भारत के मसहुर बिज़नस टाइकून है. प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के चैरेमन है, उनकी उम्र 71 है.
एशियावीक के अनुसार प्रेमजी को दुनिया के 20 सबसे पावरफुल आदमी में से एक माने जाते है. ये विप्रो के 73% मालिक है और इसके साथ में प्राइवेट इक्विटी फण्ड, प्रेमजीइन्वेस्ट के के भी मालिक है जिससे केवल इससे 2 बिलियन की नेट वर्थ बनती है.
5. पल्लोंजी मिस्त्री (नेट वर्थ: 13.9 बिलियन डॉलर)
पल्लोंजी मिस्टी भारत में 5वे स्थान एक साथ-साथ दुनिया में 73वे सबसे अमीर व्यक्ति है और मिस्त्री आयरलैंड में नंबर पहले पर सबसे अमीर आदमी है.
ये शपूरजी पल्लोंजी ग्रुप के चेयरमैन है और एसोसिएटेड सीमेंट कम्पनीज के फॉर्मर चेयरमैन भी है और इनका बीटा क्य्रुस (Cyrus) टाटा संस का चेयरमैन है.
6. लक्ष्मी निवास मित्तल (नेट वर्थ: 12.5 बिलियन डॉलर)
लक्ष्मी निवास मित्तल, आर्सेलरमित्तल के चैरेमन और सीईओ है, जो दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माण करने वाली कंपनी है. लक्ष्मी आर्सेलरमित्तल के 38% मालिक है और क्वीन्स पार्क रेंजर्स के 34 के शेयर होल्डर है.
7. गोदरेज फॅमिली (नेट वर्थ: 12.4 बिलियन डॉलर)
गोदरेज फॅमिली, गोदरेज ग्रुप चलाती है, गोदरेज ग्रुप को अर्देशिर गोदरेज और पिरोज्षा बुर्जोर्जी गोदरेज ने 1897 में स्थापित की थी, इस ग्रुप का हेडक्वार्टर महाराष्ट्र, मुंबई में है.
गोदरेज फॅमिली में मेम्बर के नाम परमेश्वर गोदरेज, निसा गोदरेज, पिरोज्षा एडी गोदरेज, तान्या दुब्षा, नादिर गोदरेज, आर्य दुबाश, अजार दुबाश है.
8. शिव नादर (नेट वर्थ: 11.4 बिलियन डॉलर)
शिव नादर, एचसीएल और शिव नादर फाउंडेशन के फाउंडर और चैरेमन है. नादर ने एचसीएल 1970 में स्थापित की थी. नादर को आईटी इंडस्ट्री में महनत और प्रयोसो की लिए 2008 को पदमा भूषण का अवार्ड मिला और इनका निकनेम मैगस है.
9. कुमार मंगलम बिरला (नेट वर्थ: 8.8 बिलियन डॉलर)
कुमार बिरला, भारत के कारखानेदार और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन है. यह ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिज़नस ग्रुप है. और ये बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के भी चांसलर है.
10. क्य्रुस पूनावाला (नेट वर्थ: 8.6 बिलियन डॉलर)
पूनावाला भारतीय बिजनेसमैन और पूनावाला ग्रुप के चैरेमन है. इनको अपने फील्ड मेडिसिन के लिए 2005 में भारतीय सरकार द्वारा पदमा श्री अवार्ड मिला.
Comments
Post a Comment